शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2012

MANUSHYA AUR PASHU

मनुष्य और पशु




मनुष्यों में स्त्री

और

पशुओं में बैल दुखी होता है

जब चाहो बैल के मुँह

पर जाबा लगा जोत दो खेत

ताकि वह चर न सके



गाय बैल जन्म दे

लोग दुखी होते हैं

गाय गाय को जन्म दे

पूजा होती है

लेकिन स्त्री ???



दुधारू गाय की

पूजा सर्वत्र होती है

दुधारू माँ भी

सम्मानित है कहीं-कहीं

गाय बिसुक जाने पर

अगले के उम्मीद में

खिलाया जाता है

लेकिन

स्त्री के सूख जाने पर

उसे बैल की तरह

जोता जाता है.



दुधारू गाय की लताड़ भली

किन्तु दुधारू औरत की....???

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें