शनिवार, 7 जुलाई 2018

असहमति

पिट्सबर्ग अमेरिका से निकलने वाली वेब पत्रिका 'सेतु' में  प्रकाशित... 
लिंक - http://www.setumag.com/2018/06/Renu-Yadav-Hindi-Poetry.html

असहमति

असहमति
जरूरी है तुम्हारे होने के लिए
जो साबित करता है तुम्हारा होना...
जैसे धरती का सीना चीर कर निकलते है
बीज से कसमसाते अंकूर
जैसे शांत मौसम को
झकझोर देती है आँधी
जैसे तिलमिलाती धूप को
शांत करते हैं बारिश
जैसे चमकते चाँद को अचानक से
ढंक लेते हैं बादल
जैसे अटल पहाड़ों में भी
रास्ता ढूँढ़ लेती हैं नदियाँ
वैसे ही तुम्हारी असहमति
प्रमाण है
तुम्हारे जीवित संभावनाओं संवेदनाओं का
और तुम्हारी सक्रियता का ।

      ******
                                                      - रेनू यादव

खामोशी

पिट्सबर्ग अमेरिका से निकलने वाली वेब पत्रिका 'सेतु' में  प्रकाशित... 
लिंक - http://www.setumag.com/2018/06/Renu-Yadav-Hindi-Poetry.html


खामोशी

सदियों से खामोश
खामोशियों
के बीच कहीं न कहीं
छुपाने की कोशिश है
इच्छाएँ अनिच्छाएँ
आँसू, दर्द
और खुशियाँ

क्योंकि जानती हूँ
तुम इन्हें
नहीं समझ पाओगे

मेरे काँपते होंठ
तुम्हें गुलाब की
पखूँडी नज़र आती है
प्यासी नज़रों में
दिखाई देता है समन्दर
मेरे चेहरे की झुर्रियों
में नज़र आता है
चाँद पर दाग
और मेरी पूरी देह
कोई तिलिस्म
तिरिया चरितर’ !

पर नहीं नज़र आता
मेरे मन के कोने में
तड़पते गीत
और जख़्म
गुलाब की पँखुडियों का
लहुलुहान होकर
लाल बन जाना
समन्दर में घुँटती
साँसें
झुर्रियों के बीच
छिपे सौन्दर्य का मुकाबला
और देह से
पूरी की पूरी
अस्तित्व में आने की इच्छा ।

इच्छाएँ...
आँधियों के बीत जाने पर
गहराती खामोशी
मुस्कराहट की
उर्वरता ओढ़े
खामोश जीवन में
बिन कहे समझ लेने
की चाह ।


   - रेनू यादव