रिश्ते - 1
रिश्ते समुद्र की तरह होना चाहिए
जिसमें समा जाए कोई भी नदी
रिश्ते नहीं होना चाहिए गड्ढ़े या
तालब की तरह
जो बारिश के साथ भर जाए, अन्यथा सूख
जाए
रिश्ते - 2
रिश्ते खुले आसमान की तरह होना
चाहिए
जिसमें समा जाए पूरी पृथ्वी और
बह्माण्ड भी
रिश्ते नहीं होने चाहिए तारों की
तरह
जो किसी और की रोशनी से टिमटिमाए
रिश्ते - 3
रिश्ते बसन्त ऋतु की तरह होने चाहिए
जिसमें सूखे पत्ते भी खिले-खिले लगे
रिश्ते नहीं होने चाहिए पतझड़ की
तरह
जिसमें खिले फूल भी मुरझाये लगे
adbhut hai rishon ka yah vivedhan !
जवाब देंहटाएं